जमशेदपुर : माझी पारगना माहाल धाड़ दिसोम की ओर से निर्मल गेस्ट हॉउस में हैवी विकल मोटर ट्रेनिंग सेंटर, मनपीटा और कचड़ा प्लांट खैरबनी के खिलाफ प्रेस कांफ्रेस किया जा रहा था तब जिला प्रशासन के टीम खैरबनी में जमीन मापी करने पहुंची थी. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. आक्रोश को देखते हुये जिला प्रशासन की टीम को बैगर मापी किए लौटना पड़ा. जानकारी मिलने के बाद माझी परगना महाल की टीम खैरबनी पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत की.
देश पारगना ने कहा कि हमलोग ग्रामीणों के साथ है. ग्रामीणों के साथ अन्याय होने नहीं दिया जाएगा. जिला प्रशासन संवैधानिक तरीके से आये और न्यायसंगत बात ग्रामसभा से करे. पुलिस फ़ोर्स के साथ आकर गांव का शांति को भंग करने की कोशिश नहीं करे.
ये थे मौजूद
देश पारगना बैजू मुर्मू, तोरोफ पारगना हरिपदो मूर्मू, देश परानिक लेदम किस्कू, कुमार चन्द्र मार्डी, डेमका सोय, कपूर बागी, माझी बाबा दीपक मुर्मू, कृष्णा लोहार, सोमनाथ पाड़ेया, संग्राम मार्डी, ग्राम प्रधान/हातु मुंडा दिकू मेलगांडी समेत बड़ी संख्या में गांव के लोग मौजूद थे.