जमशेदपुर : माझी पारगना माहाल धाड़ दिसोम की ओर से निर्मल गेस्ट हॉउस में हैवी विकल मोटर ट्रेनिंग सेंटर, मनपीटा और कचड़ा प्लांट खैरबनी के खिलाफ प्रेस कांफ्रेस किया जा रहा था तब जिला प्रशासन के टीम खैरबनी में जमीन मापी करने पहुंची थी. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. आक्रोश को देखते हुये जिला प्रशासन की टीम को बैगर मापी किए लौटना पड़ा. जानकारी मिलने के बाद माझी परगना महाल की टीम खैरबनी पहुंची और ग्रामीणों से बातचीत की.
