BIHAR NEWS : बिहार के समस्तीपुर में रविवार की सुबह समस्तीपुर नगर थाने के पास एक सेना के जवान और उसकी प्रेमिका का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. इस बीच जवान ने अपनी प्रेमिका को कंधे पर उठाकर लेकर भागने लगा था. पूरा मामला थाने पर पहुंच गया है और पुलिस ने मामले में जांच भी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : JAMSHEDPUR : सोनारी में युवक को गोली मारी
छपरा का है जवान
बताया जा रहा है कि जवान छपरा का रहनेवाला है जबकि उसकी प्रेमिका सोनवर्षा की रहनेवाली है. दोनों के बीच एक साल पहले इंस्टाग्राम पर प्रेम हुआ था. इसके बाद दोनों आपस में बार-बार मिला भी करते थे.
नाराज प्रमिका को मनाने पहुंचा था जवान
बताया जा रहा है कि उसकी प्रेमिका पिछले कुछ दिनों से नाराज चल रही थी. इसके बाद जवान समस्तीपुर आया और उसे मनाने की कोशिश करने लगा. प्रेमिका को ठीक थाना के सामने ही बुलाया था.
