वायरल वीडियो से साफ पता चलता है कि वह मंजर कितना भयावह था. जो लोग दूर से नजारा देख रहे थे वे भी लहरों को देख भागने लगे थे. वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है. वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. इसके पहले भी इस तरह का वीडिया वारयल हो चुका है जिसमें कपल की जान भी चली गयी है. माता-पिता समंदर के बीच में रील बना रहे थे. इस बीच समंदर से लहरें उठी थी और मां को बहाकर ले गयी थी.
इंडोनेशिया : आम तौर पर लोग समंदर किनारे जाकर अटखेलिया करने लगते हैं. फोटो खींचवाने लगते हैं और सेल्फी लेकर उन पलों को यादगार बनाने में लगे रहते हैं. ऐसे में वे इस बात को भुल जाते हैं समंदर में लहरें भी उठती हैं और वह जानलेवा भी साबित हो सकता है. कुछ इसी तरह का मामला इंडोनेशिया के बाली में देखने को मिला.
एक कपल ठीक समंदर किनारे टीले पर जाकर फोटो खींचवा रहा था. इस बीच ही समंदर से पीछे से लहरें उठी और फोटोग्राफर ने अगाह कर दिया. इसके बाद दोनों कपल वहां से भागकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे.