झारखंड : झारखंड के हजारीबाग भगवान बागी मुहल्ले में पानी की बजाए उससे आग निकल रही है. इससे क्षेत्र के लोग खासा परेशान हैं. वहां पर जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गई है. लोग पानी के लिए एक किलोमीटर दूर जाकर नदी से पानी लेकर आ रहे हैं. सूचना पर भी जिला प्रशासन के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है.
लोजपा जिलाध्यक्ष के घर की है कहानी
चापाकल से आग निकलने की कहानी हजारीबाग लोजपा के जिला अध्यक्ष मो. परवेज के घर की है. उनके घर के पहले भी पड़ोस के एक मंदिर के चापाकल से भी आग निकलती थी. इस कारण से चापाकल को ही बंद कर दिया गया था.
चापाकल से निकल रहा है मीथेन गैस
जानकारों का कहना है कि चापाकल से मीथेन गैस निकल रहा है. यह गैस मनुष्य के लिए काफी नुकसानदेह है. इससे फेफड़ों की बीमारी हो सकती है. चापाकल के भीतर से भी अजीब तरह की आवाजें आती है. जब माचिस की तिल्ली जलाई गई तब उससे आग निकलने लगी. चापाकल से आग निकलने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.