रांची : उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद देर रात स्टॉक की जांच करने खुद शराब दुकान पर पहुंच गए. स्टॉक में गड़बड़ी पाए जाने पर मंत्री ने जांच के आदेश भी दिए हैं. पंजी में प्रावधान के अनुरूप स्टॉक की जानकारी नहीं मिली. इस बाबत मंत्री के सवालों का जवाब भी अधिकारी नहीं दे पाए. मामले में रांची के सहायक उत्पाद आयुक्त को कारण बताओं नोटिस भी जारी किया गया है.
मंत्री के एक्शन से हड़कंप
उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद की ओर से अचानक से स्टॉक की जांच करने और एक्शन में आने के बाद सिर्फ रांची में ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में ही शराब कारोबारियों और इससे जुड़े अधिकारियों में हड़कंप का माहौल है. मंत्री की एक्शन के बाद उत्पाद आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.