जमशेदपुर : बागबेड़ा में अब पानी पर राजनीति शुरू हो गई है. जहां पानी बंटवाने का काम भाजपा नेता सुबोध झा बागबेड़ा में कर रहे थे वहीं अब पोटका विधायक संजीव सरदार ने उसी टैंकर में से एक टैंकर को प्रखंड/अंचल कार्यालय मंगवाकर उसे हरी झंडी दिखा दी. बागबेड़ा में जल संकट को ध्यान में रखते हुए आंदोलन के बाद जुस्को की ओर से बागबेड़ा में टैंकर के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जा रही है. यह कार्यक्रम 5 अप्रैल से ही चल रहा है. इसी क्रम में जुस्को की एक पानी का टैंकर पोटका विधायक संजीव सरदार की ओर से रविवार को जमशेदपुर के प्रखंड/अंचल कार्यालय में मंगवा लिया गया और वहां पर हरी झंडी दिखाकर टैंकर को रवाना किया.
सुबोध झा ने दी तीखी प्रतिक्रिया
इस पूरे प्रकरण को भाजपा नेता सुबोध झा ने राजनीति का स्टंट बताया है. उनका कहना है कि अगर विधायक को टैंकर का उद्घाटन ही करना था तो अपनी टैंकर की व्यवस्था करवाते और लोगों के बीच पानी बांटने का काम करते. जब टैंकर का उद्घाटन 5 अप्रैल को ही हो गया था तब आज उन्हें राजनीति करने की नौबत क्यों आ गई.
जनता को बना रहे बेवकूफ
संजीव सरदार विधायक का पावर दिखाकर सभी टैंकर को ब्लॉक में बुलाकर ओछी राजनीतिक की है. उद्घाटन कर जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य किया जा रहा है. विधायक संजीव सरदार को बागबेड़ा के पूरे क्षेत्र में उनके अपने माध्यम से टैंकर की व्यवस्था कर पानी की व्यवस्था करनी चाहिए थी. ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतरने के लिए विधानसभा से लेकर मुख्यमंत्री से बात कर इस योजना को धरातल पर उतरने का काम करना चाहिए था. इस संबंध में विधायक संजीव सरदार का पक्ष लेने के लिए उन्हें फोन किया गया, लेकिन उन्होंने रिसिव नहीं किया.
