CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ के मुगेली जिले के पटपरहा की रहने वाली एक मां ने पति से झगड़ा होने के बाद अपनी 3 साल की बेटी को जंगल में छोड़कर चली आई. घटना की जानकारी मिलने के चार दिनों बाद पुलिस ने बच्ची का शव जंगल से बरामद किया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
सरपंच संगीता पंद्राम का पति शिवराम पंद्राम के साथ 6 मई को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद महिला अपने दो बच्चों को लेकर मायके के लिए पैदल ही निकल गई थी. इसमें एक साल का बेटा और 3 साल की बेटी अनुष्का शामिल है.
गोपालपुर में है मायका
संगीता का मायका मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के गोपालपुर में है. इसके लिए उसने 25 किलोमीटर की यात्रा पैदल ही तय की थी. इस बीच उसे रास्ते में मैलू पहाड़ी (जंगल) मिला था. उस जंगल में ही अपने 3 साल की बेटी को छोड़ दिया.
मायका पहुंचने पर खोला राज
संगीता जब मायका पहुंच गई थी तब पड़ोसियों को बताया कि उसने अपनी बेटी को जंगल में ही छोड़ दिया है. इसके बाद पति समेत अन्य लोग जंगल में बच्ची को खोजने लगे. अंततः 9 मई को बच्ची जंगल में मृत हालत में मिली. पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं बरामद बच्ची के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी मौत भूख और प्यास से हुई होगी क्योंकि उसके शरीर पर किसी तरह के निशान तक नहीं देखे गए हैं.