CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ के मुगेली जिले के पटपरहा की रहने वाली एक मां ने पति से झगड़ा होने के बाद अपनी 3 साल की बेटी को जंगल में छोड़कर चली आई. घटना की जानकारी मिलने के चार दिनों बाद पुलिस ने बच्ची का शव जंगल से बरामद किया है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें : सिंहभूम, खूंटी, पलामू व लोहरदगा में शाम 5 बजे से थम जाएगा भोंपू का शोर
6 मई को हुआ था पति से विवाद
सरपंच संगीता पंद्राम का पति शिवराम पंद्राम के साथ 6 मई को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद महिला अपने दो बच्चों को लेकर मायके के लिए पैदल ही निकल गई थी. इसमें एक साल का बेटा और 3 साल की बेटी अनुष्का शामिल है.
