मुंबई : रील बनाने और सेल्फी का क्रेज इन दिनों पूरे देश के युवाओं में आया हुआ है. अधिक-से-अधिक लाइक्स के चक्कर में वे डेंजर जोन को भी पार करने से नहीं चूक रहे हैं और अपनी जान भी गंवा रहे हैं. इस सिलसिले में हाल के दिनों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जहां एक तरफ युवा अपनी जान गंवा रहे हैं वहीं बड़े लोग भी इससे पीछे नहीं हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला मुंबई से सामने आया है.
मुंबई के समुद्र में माता-पिता और दो बच्चे गये हुये थे. इस बीच माता और पिता समुद्र के बीच डेंजर जोन को पार कर गये और वहां पर बच्चों से रील बनवाने लगे थे. इस बीच ही तेज लहर उठी माता-पिता को ही बहा दिया. इस बीच पिता तो बच गये, लेकिन मां बह गयी. इस बीच रील बना रही बेटी मम्मी-मम्मी चिल्लाती रह गयी.
यूपी में रील बनाते डूब गये दो लड़के
यूपी के इटावाकी बात करें तो दो लड़के अपने नानी के घर आये हुये थे. इस बीच वे सिंगर नदी में उतरकर रील बना रहे थे. इस बीच रेहान और चांद बीच नदी में जाकर इंस्टाग्राम के लिये वीडियो बनाने लगे. इस बीच ही रेहान का पैर फिसल गया. जब चांद उसे बचाने गया तब वह भी डूब गया. घटना के समय चार लड़के नदी में गये हुये थे.