जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की आधी रात न्यू तीनसुकिया एक्सप्रेस ट्रेन के एक यात्री को आरपीएफ की महिला जवान और यात्री के सहयोग से बचा लिया गया. हुआ यूं था कि ट्रेन निर्धारित समय पर प्लेटफार्म नंबर 3 से खुल चुकी थी. इस बीच एक यात्री ने दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश की थी.

इसे भी पढ़ें : खाता न बही प्रिया दुबे जे कही वही सही
धड़ाम से आ गए थे ट्रैक के नीचे
यात्री जब दौड़कर ट्रेन पकड़ रहे थे, तब वे अचानक से रेलवे ट्रैक के नीचे चले गए. इस बीच एक यात्री और महिला आरपीएफ जवान उस तरफ दौड़े और यात्री को खींचकर बाहर निकाला.
