पादरी ने शेरों के बीच जाकर यह साबित करने का काम लोगों के बीच किया है कि उसके भीतर कोई शक्ति है. उसके साथ ईश्वर है. उसकी भगवान खुद रक्षा कर रहा है. उसका कोई भी कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पादरी पर टिप्पणी भी की है. किसी ने कहा कि ऐसे लोग सिर्फ धर्म का मजाक उड़ाने का ही काम करते हैं. भगवान के नाम पर भक्तों को उल्लू बनाने का काम करते हैं. इस तरह की बेवकूफी के चलते अगर जान चली जाए तो क्या होगा. कौन लेगा इसकी जिम्मेवारी. लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए और क्या-क्या करोगे.
IJ DESK : अफ्रीका में एक पादरी शेर के बाड़े में अचानक से कूद गया. इस बीच शेर ने न तो उसपर झपट्टा मारा और न ही हमला करने का ही प्रयास किया. पादरी कई शेर के साथ काफी देर तक खेलता रहा. इस बीच जो लोग बाहर थे वे सहमे हुए थे कि पादरी ने ऐसा क्यों किया.
अफ्रीका के पादरी डेनियल ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि कभी वह शेर को पीछे से टच कर रहा है तो कभी उसके कान पकड़ रहा है. वह तीन शेरों के बीच है, लेकिन पादरी की तरफ किसी भी शेर की अलग तरह की गतिविधियां नहीं है.