जमशेदपुर : बिष्टूपुर थाना क्षेत्र के नरभेराम स्कूल के पास सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार को उस समय लोगों ने घेरकर धक्का-मुक्की की जब उनकी कार से सड़क किनारे सफाई करनेवाला कर्मचारी को चोट आ गयी. लोगों ने थाना प्रभारी को पहचाना नहीं क्योंकि वे सिविल ड्रेस में थे. वे बता भी रहे थे कि थाना प्रभारी हैं लेकिन उनकी बातों को कोई सुनने के लिये ही तैयार ही नहीं था. अंतत: बिष्टूपुर पुलिस पहुंची तब मामले को शांत करवाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ 3 को दबोचा
घायल को भिजवाया टीएमएच
घटनास्थल पर पहुंचते ही बिष्टूपुर पुलिस ने मामले को शांत कराने के लिये सबसे पहले घायल सफाइकर्मी को इलाज के लिये टीएमएच भिजवाया. इसके बाद लोगों को समझाकर शांत करवाया गया. घटना में आस-पड़ोस के लोग और राहगीर ही उग्र हो गये थे.
अज्ञात के खिलाफ थाना प्रभारी ने किया केस
थाना प्रभारी के साथ धक्का-मुक्की करने के मामले में इंसपेक्टर रंजीत कुमार के बयान पर बिष्टूपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ धक्का-मुक्की करने का एक मामला दर्ज कराया गया है. मामला दर्ज होने के बाद बिष्टूपुर पुलिस विडीयो फुटेज के आधार पर आरोपी का पता लगाने का काम कर रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया वे घायल के परिजन भी नहीं थे और न ही वे उन्हें पहचानते थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुरुलिया-झाड़ग्राम मेमू रद्द, यात्री हल्कान