जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के समीप संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास मासूम बच्चा दौड़कर आया और कहा कि उसे गोलमुरी जाना है. वह गुम हो गया है. उस व्यक्ति ने जब बच्चे की पीड़ा सुनकर उसकी मदद करनी शुरू कर दी तब उसके परिजन दो मिनट के भीतर ही पहुंच गए और मासूम को अपना कहकर उसे गले से लगा लिया और तुरंत लेकर वहां से निकल गए.
प्लानिंग थी कुछ और
जिस तरह से मासूम बच्चे को ट्रेंड कर कहानी रची गई थी उससे यह साफ हो गया है कि मासूम के माध्यम से सुंदरनगर के युवक को स्कैम का शिकार बनाने की योजना थी. युवक ने सबसे पहले तो मासूम को वहां पर स्थित ट्रॉफिक पुलिस के यहां लेकर गया. इसके बाद 112 नंबर पर डायल कर घटना की जानकारी दी.
फफक-फफक कर रो रहा था बच्चा
भुक्तभोगी ने बताया कि जब बच्चा उसके पासा आया तब वह आंसू बहाकर फफक-फफक कर रो रहा था. पूछने पर उसने बताया कि वह गुम हो गया है. उसका घर गोलमुरी में है. गोलमुरी में कहां पर है लोकेशन उसने नहीं बताया. बच्चा का आंसू देख वह चिंतित हो गया था.
थोड़ी देर में ही पहुंच गई मामी
घटना के बाद सुंदरनगर के युवक ने यह अंदाजा लगाया कि अगर वह बच्चा को अपनी बाइक पर गोलमुरी पहुंचाने जाता तब उसे अपहरण का केस में फंसाने की कोशिश की जा सकती थी. इस बीच समझौता के लिए मौटी रकम की भी मांग की जा सकती थी. इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है.
शहर के लोग हो जाएं सावधान
इस तरह की घटना के बाद अब शहर के लोगों को भी सावधान रहने की जरूरत है. हो सकता है कि आप भी कभी इस तरह की घटनाओं का शिकार हो जाएं. अगर इस तरह की नौबत आन पड़े तो सबसे पहले 112 पर डायल कर सूचना दें. खुद ही किसी तरह का जोखिम नहीं उठाएं.