INSIDE JHARKHAND DESK : जी हां पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चंपा में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस बीच ही वे अचानक से चुप हो गए. उनका ध्यान उस लड़की पर चला जो उनकी स्केच वाली तस्वीर लेकर हाथ उपर किए खड़ी थी. पीएम मोदी ने अपना भाषण छोड़कर उस लड़की से कहा थक जाओगी? बेटी क्या चाहती हो? मैं देख रहा हूं? आप कबसे लेकर खड़ी हो? थक जाओगी? क्या करना है? मुझे देने के लिए लाई हो?
