जमशेदपुर: एमजीएम थाना अंतर्गत चांदनी चौक स्थित भारत पेट्रोलियम के पंप के पास खड़े एक ट्रक में आंध्रा के खलासी की संदिग्ध मौत हो गई. तड़के चार बजे जब ट्रक में सो रहे खलासी को चालक ने उठाना चाहा, तो वह नहीं उठा. इसके बाद सुबह 8 बजे एमजीएम पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और खलासी को केबिन से निकालकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने लाश का पंचमामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में बस ने स्कूटी सवार पिता-पुत्र को चपेट में लिया, बेल्डीह चर्च स्कूल के छात्र की मौत
विशाखापट्टम से रांची के लिए निकले थे
जानकारी के अनुसार चालक गंगाधर व खलासी चिन्ना आंध्राप्रदेश के विशाखापट्टम के रहने वाले हैं. वहां रमेश नामक मालिक का एलपीजी गैंस टैंकर लेकर वह रांची के लिए चले थे. बुधवार की रात वह एमजीएम के चांदनी चौक के पास ठहरे हुए था. रात में चालक ने खलासी को पास स्थित पेट्रोल पप से 10 लीटर डीजल लाने को कहा. खलासी चिन्ना डीजल लेकर पहुंचा. तब उसने चालक को बताया कि उसकी तबियत ठीक नहीं लग रही. इस पर खलासी कैबिन में ही सो गया और चालक गंगाधर चैंकर के कैबिन में सोने चला गया. सुबह चार बजे उन्हें रांची के लिए निकलना था. समय से जब खलासी नहीं जगा तो चालक ने उसे उठाया, लेकिन वह नहीं उठा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मैं कांग्रेस जिला अध्यक्ष के सभी सवालों का उत्तर दूंगा- सरयू