पूर्वी सिंहभूम : आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ झारखंड प्रदेश के आह्वान पर पोटका के 253 आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने 8सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. प्रखंड अध्यक्ष सीमा चटर्जी ने कहा कि मांगें पूरी नहीं होती है तो जिस तरह हमलोग रघुवर सरकार को उखाड़कर फेंक दिए थे, उसी तरह से इस सरकार को भी उखाड़ फेंकेंगे.
पोषाहार का आधा रेट देती है सरकार
सरकार हम लोगों को पोषाहार का आधा रेट देती है. जबकि महंगाई बढ़ चुकी है. 60 वर्ष से 62 साल करने के मामले में कहा कि हम लोग इससे मानने वाले नहीं है. सरकार हमलोगों को नहीं देखती है तो हम लोग भी सरकार को नहीं देखेंगे. मांग की कि सभी आंगनबाडी सेविका को 18 हजार और सहायिकाओं को 12 हजार मिलनी चाहिए.
सेविकाओं को कर दिया है कुपोषित
सेविका ही कुपोषित रहेगी तो किस तरह से आंगनबाड़ी के बच्चों को सुपोषित कर सकती है. आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी एवं मानदेय की जगह वेतनमान देने की मांग की है. इसको लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. आंदोलन का भाजपा के वरिष्ठ नेता लव सरदार ने समर्थन करते हुए कहा कि सेविकाओं की मांगें जायज है.