जमशेदपुर : टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को चौक पर मंगलवार देर रात हुई सड़क दुर्घटना में बारीगोड़ा निवासी पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने बुधवार सुबह जेम्को में सड़क को जाम कर दिया और प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दोषी वाहन की पहचान और मुआवजा की मांग कर रहे थे.
सड़क किनारे गाड़ी खड़े रहने पर जताई आपत्ति
स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर नारेबाजी की और कहा कि मृतक कृष्णा शर्मा घर के अकेले कमाने वाले सदस्य थे, जिनकी तीन पुत्रियां और एक पुत्र है, जिनमें से एक पुत्री अंजलि (19) की इस दुर्घटना में मौत हो गई. लोगों ने सड़क के किनारे खड़े भारी वाहनों को लेकर भी चिंता जताई, जिससे अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. उनका कहना था कि भारी वाहन लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं, जिससे हादसे होते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Accident : जेम्को में दर्दनाक सड़क हादसे में स्कूटी सवार पिता-पुत्री की मौत, बेटा घायल
राहगीरों से उलझे प्रदर्शनकारी
इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग वरीय प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान कुछ राहगीर और वाहन चालक जाम कर रहे लोगों से उलझते हुए दिखाई दिए. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी की और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की.