जमशेदपुर : भाजपा नेता से मारपीट करने के मामले में अपने ऊपर हुई प्राथमिकी के विरोध में समाजसेवी चंदन यादव अपने समर्थकों के साथ आज सिदगोड़ा थाना पहुंचे और जमकर बवाल काटा। वह थाना के समक्ष सिदगोड़ा-बारीडीह मुख्य सड़क पर धरने पर बैठ गए और न्याय दिए जाने की मांग की। इस दौरान काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। हालांकि पहले ही वहां काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया था, जिस कारण वहां कोई गड़बड़ी नहीं हुई। मुख्य सड़क पर यह हाई वोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा। बाद में थाना प्रभारी से वार्ता होने के बाद मामला शांत हुआ।
बीच सड़क पर धरना पर बैठे चन्दन यादव व उनके सार्थक
मालूम हो कि भाजपा के बारीडीह मंडल मंत्री ऋषिकेश चंद्रवंशी से मारपीट करने का आरोप समाजसेवी चंदन यादव पर लगा था। इस संबंध में घायल ऋषिकेश ने थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई थी। मामला दर्ज होने के बाद चंदन यादव ने भी अपनी ओर से सफाई दी और रविवार की सुबह से सिदगोड़ा थाना के बाहर न्याय नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की घोषणा की थी। इसी के तहत आज सुबह चंदन यादव अपने समर्थकों के साथ थाना पहुंचे और नारेबाजी की।
पुलिस से हुई बकझक
अपने समर्थको के साथ जैसे ही चन्दन यादव थाना पहुंचे, उन्हें वहां पहले से मौजूद पुलिस के जवानों ने रोक लिया। हालांकि चंदन यादव द्वारा आत्दाह करने की चेतावनी महज चेतावनी ही बनी रही, उनकी तरफ से ऐसा कोई प्रयास नहीं किया गया। बल्कि पुलिस के पहुँचने के बाद वे अपनी और से सफाई देते दिखे। उनकी पूरी बातों को थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने सुना और मामले की जांच करने के बाद ही कार्रवाई किये जाने की बात कही। पुलिस की ओर से आश्वासन मिलने के बाद सभी वापस लौट गए।