Chaibasa : चक्रधरपुर पुलिस ने एक बार फिर पशु तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 36 गोवंशीय पशु को जब्त किया है. हालांकि, पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहे. उनकी संख्या करीब आधा दर्जन बताई जा रही है.
यह है मामला
गुरुवार देर रात चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि 5 से 6 पशु तस्कर गोवंशीय पशु लेकर जा रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार नेतृत्व में टीम बनाकर शुक्रवार अहले सुबह लगभग साढ़े तीन बजे चक्रधरपुर-सोनुआ मुख्य मार्ग के पदमपुर के पास से लगभग 36 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया. इसमें चक्रधरपुर के गौ रक्षक सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. गौ-रक्षको ने सभी पशुओं को पकड़ा और पुलिस प्रशासन के हवाले किया. मौके पर गौ-रक्षक दल के विवेक बर्मन, श्रीमद् साहू, नवनीत कुमार, सोनू कुमार, चंदन कुमार, अंशुमन कुमार उपस्थित रहे.
पुलिस जुटी मामले की जांच में
हालांकि, इस दौरान पशुओं को लेकर जा रहे लोग पुलिस को देखकर अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहे. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि 36 पशु को पुलिस ने जब्त कर सुरक्षित रखा है. आगे पूरे मामले की जांच की जा रही है. ताकि इस मामले में संलिप्त लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़ें-Jamshedpur : टेल्को थाना प्रभारी और सब इंस्पेक्टर के खिलाफ होगी जांच, भाजपा नेता अंकित आनंद की शिकायत पर राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार ने दिया आदेश