दिल्ली : भारत से पाकिस्तान गई अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर इस्लाम बन गयी है. इस दौरान उसने अपना नाम फातिमा रख लिया है. साथ ही उसने नसरुल्लाह से निकाह भी कर ली है. दोनों की तस्वीर भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. तस्वीर ही सबकुछ बयान कर रही है. तस्वीर वायरल होने के बाद एक बार फिर से अंजू और नसरुल्लाह चर्चा में आ गए हैं.

इसे भी पढ़ें : स्कूल के अभिभावकों को आ रहे पाकिस्तान ISI के फोन?
इसके पहले कबुल किया था ईसाई धर्म
अंजू की बात करें तो इसके पहले उसने ईसाई धर्म कबुल किया था. उसका पहले का नाम अंजू वर्मा है, लेकिन अब वह फातिमा बन गयी है. अंजू की ओर से निकाह कर लिये जाने की खबरें आने के बाद एक फिर से सीमा हैदर और सचिन वाली प्रेम कहानी सामने आने लगी है.

Geo.tv ने किया है निकाह का दावा
Geo.tv की ओर से अंजू और नसरुल्लाह की ओर से निकाह कर लिये जाने का दावा किया गया है. खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के पुलिस अधिकारी की ओर से कहा गया है कि अंजू अपने नए घर में बेहद खुश है. निकाह के बाद वहां के लोगों ने अंजू को गिफ्ट के साथ-साथ बधाई भी दे रहे हैं.
