दिल्ली : अंजू की तरह ही भारत की रहनेवाली हसमत आरा भी अपने प्रेमी के प्यार में पागल थी और पाकिस्तान भी चली गयी थी. वहां पर उसने शादी भी कर ली और पाकिस्तान की नागरिकता भी ले चुकी थी. लेकिन वहां पर शादी के बाद पति ने उसपर जुल्म करना शुरू कर दिया. अंततः चार बच्चे के बाद भी वह पाकिस्तान छोड़कर भारत आ गयी. यहां पर उसका वीजा समाप्त होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. हसमत आरा की कहानी से आज अंजू को सीख लेने की जरूरत है.
हसमत आरा की बात करें तो वह रायबरेली लखनऊ की रहनेवाली थी. 1980 में उसने पाकिस्तान के शाहनजीर आलम से निकाह किया था. इसके बाद वह पाकिस्तान में ही रहने लगी थी. शादी के ठीक 7 सालों के बाद पति ने उसपर जुल्म ढाहना शुरु कर दिया था. इसके बाद वह नवंबर 1987 में वापस भारत लौट आयी.
1988 तक ही वैध था वीजा
हसमत का वीजा 1988 तक ही वैध था. ठीक 24 सालों के बाद हसमत को पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रहने का आरोप लगाते हुये जेल भेज दिया था. यह कहानी 9 माह पहले की ही है. यूपी पुलिस ने सआदतगंज के लकड़मंडी से हसमत को चार बच्चों के साथ गिरफ्तार किया था.
क्या है अंजू की कहानी
राजस्थान के भिवाड़ी की रहनेवाली अंजू की बात करें तो अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर 21 जुलाई से वह पाकिस्तान चली गयी है. बिना बताए हुये पाकिस्तान गयी अंजू की कहानी की जानकारी पति अरविंद को मिलने पर वह शॉक रह गया. बच्चे भी दंग रह गये. उसे 2019 में पाकिस्तान के नसरुल्लाह से फेसबुक पर प्यार हो गया था. उसने पति को बिना बताए हुए ही पाकिस्तान का वीजा बनवा लिया था. पति से कहा कि वह अपने सहेली के यहां जयपुर घुमने के लिये जा रही है, लेकिन जब वह 21 जुलाई को लाहौर पहुंच गयी थी तब पति को फोन कर बताया कि वह पाकिस्तान में है. अपनी एक सहेली के घर पर है. 2-3 दिनों में लौट आने की बात कहा था, लेकिन वहां पर उसने निकाह कर लिया है और इस्लाम धर्म भी कबुल लिया है. पूरे 8 दिन बीत गये हैं वह वापस नहीं लौटी है.