दिल्ली : भारत की रहनेवाली अंजू वर्मा पिछले 5 सालों से (2019) पाकिस्तान इस्लामाबाद के रहनेवाले नसरुल्ला के संपर्क में है. दोनों एक-दूसरे के करीब फेसबुक के माध्यम से आये थे. अंजू पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान के इस्लामाबाद में नसरुल्ला के घर पर रह रही है. अंजू के पाकिस्तान जाने की जानकारी न तो उसके पति को है और न ही उसके दोनों बच्चों को. अचानक से उसके पाकिस्तान जाने के बाद से परिवार के लोग खासा परेशान हैं. इसको लेकर तरह-तरह की बातें भी सामने आ रही है.

इसे भी पढ़ें : सॉफ्टवेयर इंजीनियर के घर से कुछ हाथ नहीं लगा तो चोर छोड़ आए 500 रुपये
सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी घर से
अंजू वर्मा की बात करें तो उसने अपने पति अरविंद को बताया था कि वह अपनी सहेली के घर जयपुर जा रही है. इसके बाद अंजू ने ही दो दिनों के बाद व्हाट्सऐप कॉल कर बताया कि वह लाहौर पहुंच गयी है. यहां पर वह अपनी एक सहेली के घर जा रही है. इस बीच वह एक शादी समारोह में हिस्सा लेगी. उसके ठीक 2-3 दिनों के बाद वापस लौट आएगी.
