चाईबासा : मनोहरपुर प्रखंड के संत नरसिंह आश्रम प्रांगण में कलश स्थापना के साथ नव चण्डी यज्ञ के साथ साथ सिंह वासिनी नवदुर्गा-महाकाली मंदिर स्थापना का प्रथम वार्षिकोत्सव शुभारम्भ हुआ। नरसिंह आश्रम परिसर में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत नवचंडी यज्ञ पूजा के कलश स्थापना के साथ किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने नरसिंह आश्रम कोयल नदी घाट से जल लेकर आश्रम परिसर तक कलश यात्रा निकाली । इसके बाद वेद मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना कर मां की पूजा आराधना किया गया। कार्यक्रम के दौरान आश्रम परिसर में भोग का वितरण किया गया। जो आगे भी प्रति दिन जारी रहेगी। इधर कार्यक्रम के दौरान प्रति दिन भजन सांध्य कार्यक्रम भी आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के अंतिम दिन 16 फरवरी को सभी ग्रामीणों द्वारा नगर भ्रमण व सांस्कृतिक कार्य्रकम का भी आयोजन किया जाना है।