अनूप बंगाली डेढ़ साल पहले तक डैमनिक का दोस्त और उसके गैंग में ही शामिल था. इधर लेन-देन के विवाद के बाद दोनों अलग हो गया. अब दोनों एक-दूसरे की जान लेना चाहते हैं. अनूप बंगाली जिस गैंग में है उस गैंग का लीडर कार्तिक मुंडा है और कार्तिक पिछले एक दशक से पुलिस की फाइल में फरारी काट रहा है. इसके अलावा भी सरायकेला का कई अपराधी परसुडीह में ही अपना डेरा डाले हुए है. बदमाशों को संरक्षण देनेवाला भीम गागराई तो जेल चला गया है, लेकिन एक मक्खन लोहार अबतक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी से गिरफ्तार अनूप बंगाली और डैमनिक सैमसंग डेढ़ साल पहले तक एक ही गैंग में था. इधर डेढ़ साल से दोनों ने अलग-अलग गैंग बना लिया है. अब दोनों एक-दूसरे को देखना नहीं चाहते हैं. अनूप बंगाली, भीम गागराई व अन्य 3-4 बदमाशों ने डैमनिक की हत्या करने की योडना बनायी थी. इस बीच ही पुलिस ने अनूप बंगाली और भीम को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
डैमनिक सैमसंग की बात करें तो वह टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को का रहनेवाला है. अनूप बंगाली अपने साथियों के साथ शनिवार की रात जेम्को की तरफ ही जानेवाला थै.
लेन-देन को लेकर कार्तिक का डैमनिक के साथ हुआ था विवाद
करीबी सूत्रों का कहना है कि डेढ़-दो साल पहले डैमनिक का सिदगोड़ा के रहनेवाले टीम लीडर कार्तिक मुंड़ा के साथ लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था. कार्तिक के कहने पर ही सागर, भाटा व अन्य ने डैमनिक को रास्ते से हटाने की योजना बनायी थी.
एक दशक से फरार है कार्तिक
कार्तिक मुंडा की बात करें तो वह एक दशक (10 साल) से फरार है. उसका कोई ठौर-ठिकाना नहीं है और न ही पुलिस उसे पहचानती है. 10 साल पहले तक सिदगोड़ा में रहा करता है. अब कहां रहता है इसकी जानकारी शहर की पुलिस को भी नहीं है.
सागर, मक्खन और भाटा लोहार की तलाश
पूछताछ अनूप बंगाली और भीम गागराई ने पुलिस को बताया है कि सागर लोहार, भाटा लोहार और मक्खन लोहार भी साथ में था. तीनों पर पुलिस की नजर पड़ते ही वहां से फरार हो गये थे.
आदित्यपुर में विक्की नंदी पर बम चलाने का आरोपी है सागर
सागर की बात करें तो उसपर 2022 में आदित्यपुर इलाके में छठ के समय विक्की नंदी पर बम चलाने का आरोप है. घटना के बाद उसने कोर्ट में सरेंडर भी किया था. इधर दो माह पूर्व ही वह जमानत पर बाहर आया है.
हलुदबनी का रहनेवाला है भीम और मक्खन
भीम गागराई और मक्खन की बात करें तो दोनों परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी इलाके के रहनेवाले हैं. दोनों ने सागर, भाटा लोहार और अनुप बंगाली को संरक्षण दे रखा है. भीम गागराई की बात करें तो वह पहली बार ही जेल जा रहा है. वर्तमान में गिट्टी-बालू कारोबार कर अपनी पैठ बनाए हुए है.
सरायकेला में भी चर्चित है अनूप बंगाली
अनूप बंगाली के बारे में पुलिस का कहना है कि वह सरायकेला के भी कई कांडों में शामिल है. उसपर कुल 16 मामले दर्ज हैं. इसमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, डकैती और चोरी के मामले में शामिल हैं.