रेल समाचार।
रेलवे यात्रियो को झटके पर झटके देते जा रही है।टाटानगर के प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों को एक बार फिर जोरदार झटका लगा है। टाटा से बिलासपुर जाने वाली टाटा बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को एक्सप्रेस कर दिया गया है और इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। कोरोना का हाल में बंद टाटा बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन को एक बार फिर पटरी पर उतारने का फैसला रेलवे नहीं लिया है । हालांकि यह ट्रेन अब एक्सप्रेस बन कर चलेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। वही टाटा बादाम पहाड़ Demu पैसेंजर को भी हरी झंडी मिल गई है।
18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
गाङी संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस टाटानगर से प्रतिदिन 19.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 06.30 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाङी संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस बिलासपुर से प्रतिदिन शाम 18.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी।
08129/08130 टाटानगर-बदमपहाड़-टाटानगर डेमू पैसेंजर गाङी संख्या स्पेशल 08129 टाटानगर-बदमपहाड़ विशेष प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) टाटानगर से सुबह 03.45 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 07.10 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी। वापसी दिशा में गाङी संख्या 08130 बादामपहाड़-टाटानगर स्पेशल बादामपहाड़ से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) सुबह 07.25 बजे प्रस्थान कर दिन 11.05 बजे टाटानगर पहुंचेगी.।