जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया बाजार का रहने वाला अंशुल केडिया ने भी सीए की परीक्षा पास कर ली है. अंशुल के पिता का नाम बालमुकुंद केडिया है और वे अपने घर के सामने ही किराना दुकान चलाते हैं. इसी दुकान से उन्होंने अपने बड़े बेटे राहुल केडिया को भी सीए बनाया है. अब छोटे बेटे के भी सीए बन जाने के बाद घर में खुशी का माहौल है. सगे-संबंधी बधाई दे रहे हैं.
चाचा का बेटा भी है सीए
अंशुल के चाचा प्रह्लाद केडिया का बेटा नितिक केडिया भी सीए है. चाचा और चाची ने भी अंशुल को सफलता के लिए बधाई दी है. अंशुल की सफलता के बाद सुबह से ही घर में इस्ट-मित्रों और सगे-संबंधियों के आने-जाने का तांता लगा हुआ है.