जमशेदपुर : जिले के पटमदा प्रखंड के पांच पंचायतों में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को शिविर लगाकर कोरोनारोधी टीका दिया जा रहा है। पंचायतों में लावा, खेडूआ, गोबरघुसी, लच्छीपुर और जोडसा पंचायत शामिल है। एक पंचायत में कुल 200 लोगों को कोरोनारोधी टीका देने का लक्ष्य रखा गया है। एमपीडब्ल्यू काजल गिरी ने बताया कि बुधवार को पटमदा के पांच पंचायतों में कोविड वैक्सीनेशन का अभियान चलाया जा रहा है । सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में दो – दो सौ का लक्ष्य दिया गया है। दोपहर तक प्राय सभी पंचायतों में 40 से 50% का लक्ष्य पूरा होते देखा गया। 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी व्यस्कों को स्वास्थ्य सहयोग के द्वारा जानकारी देते हुए कोविड सेंटर तक आने के लिए जागरूक किया जा रहा है।