चाईबासा : चक्रधरपुर में बीती रात कुछ असमाजिक तत्वों ने गरीबों की दुकान पर हमला कर तोड़ दिया है। इस घटना से दुकानदारों में मायूसी और खौफ बन गया है। घटना एनएच 75 सड़क किनारे एलआईसी बिल्डिंग के पास की है। यहाँ फास्ट फ़ूड की दुकान चलाने वाले किसान पासवान और ढोलक बनाने वाले सुधीर दास की दुकान में तोड़- फोड़ की गयी है। दोनों दुकानदारों का कहना है की किसी तरह तिनका तिनका जोड़कर दुकान बनाया था। इसी से उनका रोजी रोटी चलता था।
असामाजिक तत्वों ने दुकान पर हमला कर तोड़-फोड़ कर दी, जिससे उनका काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदारों ने बताया की उनकी कोई दुश्मनी भी नहीं है और ना ही किसी ने उन्हें दुकान हटाने या किसी अन्य तरह की धमकी दी थी। कयास लगाया जा रहा है की व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता और जगह हथियाने के लिए कुछ असमाजिक तत्व गरीब दुकानदारों पर हमला कर उन्हें भगाना चाह रहे हैं। घटना से मायूस दुकानदार असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्रधरपुर थाना को भी शिकायत करने का मन बना रहे हैं। सभी पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इस तरह की घटना से सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों में रोष है। ऐसी घटनाओं से शहर में असंतोष का भी माहौल बन सकता है जिसे समय रहते ठीक करने व ऐसे असामजिक तत्वों को पकड़कर नूनी कार्रवाई करने की जरुरत है।