जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित एक रुई की दुकान में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। इस आगजनी में फूटपाथी दुकानदार मोहम्मद हलीम को एक लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। दूकान में मौजूद रुई और अन्य सामन पूरी तरह से जलकर राख हो गए है। इस संबंध में पीड़ित दुकानदार ने थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जले हुए सामानों को देखता दुकानदार
दुकानदार ने बताया कि वह पूर्व में दुर्गा पूजा मैदान के पास दुकान लगता था। वहां पर दुसरे दुकानदारों से विवाद होने पर कुछ दुकानदारों ने मिलकर उसे वहां से हटवा दिया। उसके बाद वह रोड की दूसरी तरफ दुकान लगाने लगा। पीड़ित दुकानदार के अनुसार पड़ोस के एक दुकानदार मोहम्मद साबिर ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुकान से अचानक आग की लपटें उठती देख पास ही सोया दुकानदार भागकर वहां पहुंचा। लेकिन रुई होने की वजह से देखते ही देखते दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। वह चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया। हालांकि कुछ लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे असफल रहे। बाद में मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।