Jamshedpur : मानगो डिमना मुख्य सड़क के बीचो-बीच बने हुए सात फुटपाथी दुकानों में बीती रात असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। इस आगजनी में बांस-बल्ले से बनी सभी दुकानें जलकर पूरी तरह ख़ाक हो गई। स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना भाजपा नेता विकास सिंह को दी जिसके बाद भाजपा नेता मौके पर पहुंचे और दुकानदारों की व्यथा सुनी। दुकानदारों ने बताया कि वे लोग प्रत्येक दिन की तरह अपनी दुकान को रात्रि 8:00 बजे बंद कर चले गए थे। सोमवार सुबह जब दूकान खोलने पहुंचे तो पूरा दुकान जला हुआ था। मानगो नगर निगम के द्वारा हम सभी को भेंडर कार्ड बना कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक दिन मासूल के नाम पर बाजार समिति के ठेकेदार के द्वारा मासूल के रूप में प्रतिदिन शुल्क भी वसूला जाता है। बावजूद इसके पीड़ित दुकानदारों की सुद लेने के लिए ना तो मानगो नगर निगम के अधिकारी आए और ना ही बाजार समिति के सदस्य ही पहुंचे। विकास सिंह ने अपने ओर से सभी सात दुकानदारों को बांस देने की बात कही, जिससे वें अपनी दुकान दोबारा बना सके। मुख्य रूप से अजय साहू ,सुधीर गोराई, अष्टमी गोराई, दुलारी गोराई, गोनी वाला कैबांतो, राज कुमार दास एवं सुरा प्रसाद की दुकान जली है।