जमशेदपुर : सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से इस बार प्रकाश उत्सव पर अपने घरों में दीपमाला जलाकर मनाने की अपील की गई है। एक प्रेस वार्ता आयोजित कर सीजीपीसी के पदाधिकारियों ने उक्त जानकारी दी। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी के 551 वां प्रकाश उत्सव पर 30 नवंबर की रात में समूह सात संगत और सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के लोग घरों में दीपमाला करेंगे और गुरुद्वारा के इमारतों को लाइटिंग से सजाएंगे। इसके अलावा जो लोग घर में हैं वे घर में रहकर ही सिमरन करेंगे और पाठ करेंगे। इसके अलावा सभी गुरुद्वारा में मास्क लगाना है और सेनिटाइजर का भी उपयोग करना है। प्रेस वार्ता के दौरान सेंट्रल गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार महेंद्र सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष हरविदर सिंह मिंटू, महासचिव सुखविंदर सिंह, जसवीर सिंह, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह गंभीर, मंजीत सिंह संधू, सरदूल सिंह, बलवीर सिंह बबलु, गुरदीप सिंह काके, मंजीत सिंह गिल, दीपक गिल, अजीत सिंह टिंकू आदि उपस्थित थे।