जमशेदपुर : सुंदरनगर थाने में गुरुवार को थाना शांति समिति की एक बैठक हुई. बैठक में रामनवमी पर्व और ईद उल फीतर को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई. साथ ही इस बीच निकलने वाले जुलूस में भी सादगी और भाईचारा बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की गई. बैठक में बीडीओ सुमित कुमार के अलावा जिला कल्याण पदाधिकारी और सुंदरनगर के थाना प्रभारी पवन कुमार मौजूद थे.
एक ही है लाइसेंसी अखाड़ा
सुंदरनगर थाने में एक ही लाइसेंसी अखाड़ा है. इसका लाइसेंस अशोक अग्रवाल के नाम पर है. इसके अलावा भी एक और जुलूस एक कमेटी की ओर से निकालने का काम किया जाता है. जुलूस सुंदरनगर ईलाके में ही घुमाने के बाद उसे करीम तालाब में ठंडा किया जाता है.
किसी तरह का विवाद नहीं करने की अपील
शांति समिति की बैठक में अधिकारियों ने कहा कि बिना विवाद के ही जुलूस को निकालना है. इस बीच वोलेंटियर को भी जगह के हिसाब से जिम्मेवारी दी जानी चाहिए. ऐसा करने से किसी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं होगी.
दिन के तीन बजे से झांकी के साथ निकलेगा जुलूस
रामनवमी पर विसर्जन जुलूस 7 अप्रैल को दिन के 3 बजे से निकालने का काम किया जाएगा. इस बीच झांकी भी आकर्षण का केंद्र बना रहेगा. इसी तरह से शाम 7 बजे के पहले ही झंडा को ठंडा भी करने की घोषणा कमेटी के लोगों ने की है.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल, पप्पू कुमार वर्मा, प्रवीर ढाली, सुब्रत बाबु, भीमसेन शर्मा. विवेक कुमार त्रिवेदी, करण साहु, जयेश थवानी, सुभाष सिंह, डब्बु, अनिरूद्ध महतो, अशोक कुमार, सुनिल शर्मा, अमरजीत प्रसाद, सुनिल पसरीजा, शैलेंद्र सिंह, जयकांत सिंह आदि मौजूद थे.