जमशेदपुर : टाटा स्टील के ठेकेदार मेसर्स निशा सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 24 सुरक्षाकर्मियों को काम से बैठा देने और अंतिम पावना नहीं देने के विरोध में मंगलवार को जिले के डीसी को ज्ञापन सौंपकर न्याय करने की मांग को लेकर गुहार लगाई गई।
साजिश के तहत काम से बैठाया
काम पर से बैठाए गए सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि उन्हें एक सुनियोजित साजिश के तहत काम से बैठाया गया है। अगर उन्हें अंतिम पावना और नौकरी नहीं दी जाती है तो उनके समक्ष भूखे मरने के अलावा और कोई दूसरा चारा नहीं रहेगा।
पूर्व डीएलसी से लगाई थी गुहार
इसके पहले सुरक्षा कर्मियों ने डीएलसी को भी ज्ञापन सौंपा था। तब डीएलसी ने पावना का भुगतान करने का आदेश ठेकेदार को दिया था। बावजूद ठेकेदार डीएलसी की बातों को नहीं सुन रहे हैं। अंतत: उन्हें डीसी के पास आना पड़ा है। पूरे मामले की जांच कर न्याय दिलाने की मांग डीसी से की गई है।