जमशेदपुर।
जिला के समाहरणालय सभागार में धालभूम के एसडीएम पियूष सिन्हा की अध्यक्षता में जिले में जैक की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के सेंटर अप्रूवल को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में विधायकगण के प्रतिनिधि, डीईओ निर्मला बरेलिया, डीएसई निशु कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, एसडीओ-शिक्षा आशीष पांडेय, एपीओ अखिलेश कुमार तथा विभिन्न शिक्षा संघों के प्रतिनिधि उपस्थित थे । 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 72 सेंटर वहीं 12वीं के लिए 29 सेंटर का अप्रूवल किया गया जिसपर अनुमोदन के लिए जैक को प्रस्ताव भेजा जाएगा । 10वीं की परीक्षा के लिए धालभूम अनुमंडल में 47 सेंटर तथा घाटशिला में 25 सेंटर वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए धालभूम अनुमंडल में 19 सेंटर एवं घाटशिला अनुमंडल में 10 सेंटर होंगे ।