सरायकेला-खरसावां : पं. सिंहभूम के डीसी अरवा राजकमल को शनिवार से सरायकेला-खरसावां जिले का भी प्रभार दिया गया है। प्रभार मिलते ही अरवा राजकमल शनिवार को सरायकेला-खरसावां डीसी कार्यालय में पहुंचे और वहां पर अपना पदभार ग्रहण किया। इसके बाद उन्हें संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने क हा कि सरायकेला-खरसावां जिले का आधारभूत संरचना काफी बेहतरीन है। इससे विकास योजनाओं को आगे बढ़ाने में बल मिलेगा। इसके पहले इस जिले में जो डीसी थे उनका नाम ईकबाल आलम अंसारी था। वे 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए थे।