रांची : राजधानी रांची के खेल गांव स्थित टाना भगत इनडोर स्टेडियम में बच्चों के बौद्धिक कुशाग्रता को लेकर अंकगणित चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. राजधानी रांची सहित कई जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में अंकगणित के गणना से संबंधित विभिन्न शाखों को हिस्सा लिए छात्र-छात्राओं के बीच लाया गया. अंकगणित संबंधित गणना को दिए गए समय के अनुसार पूरा करने संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
6 से 12 साल के बच्चों ने लिया हिस्सा
आयोजक इकबाल सिंह होरा ने बताया कि 6 से लेकर 12 साल के बच्चे अलग-अलग लेवल पर बैठते हैं. हमारी संस्था की ओर से बच्चों के स्किल डेवलपमेंट, मेंटल पावर को बढ़ाने और मोबाइल के एडिक्शन को दूर करने के लिए यह संस्था काम करती है. प्रतियोगिता में हिस्सा लिए सभी छात्र-छात्राएं अपना परफॉर्मेंस स्टेज पर दिखा रहे हैं. यह प्रतियोगिता शाम के 7 बजे तक चलेगा.