आदित्यपुर : सार्वजनिक काली पूजा कमेटी एमआईजी, एलआईजी और जनता रो हाउस के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ काली पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा पंडाल का उद्घाटन 30 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे.
चंपाई सोरेन के भी पहुंचने की है संभावना
आयोजन को लेकर समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 31 अक्टूबर काली पूजन होगी. 2 नवंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी स्टार सिंगर निशा उपाध्याय अपनी जलवा बिखेरेंगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास रहेंगे. कार्यक्रम में पूर्व मुख्य रूप से पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के उपस्थित रहने की भी संभावना है.
प्रेसवार्ता में ये थे मौजूद
इस अवसर पर वीके चतुर्वेदी, समरेन्द्र प्रताप सिंह, आलोक श्रीवास्तव, संजय पांडेय, प्रभात कुमार सिंह रिंकू, ब्रजेश कुमार, शैलेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज कुमार, कौशलेंद्र कुमार सिंह, राकेश प्रधान, दिलीप पाठक, रवि कुमार, मन्नू भगवान, सौरभ कुमार मौजूद थे.