Seraikela-Kharsawan : सरायकेला थाना क्षेत्र के हेंसाउड़ी में दो घरों पर अपराधियों ने धावा बोलकर जमकर उत्पात मचाया। पहली घटना सदर अस्पताल में पदस्थापित डॉक्टर प्रदीप कुमार पती के घर में घटी। जहाँ सोमवार की रात आठ की संख्या में नकाबपोश अपराधी डॉ प्रदीप के घर में जबरन घुस आये और परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर डकैती का प्रयास किया। हालाँकि अपराधी इस काण्ड को अंजाम देने में असफल रहे जिसके बाद वे लोग वहां से भाग निकले। अपराधियों ने डॉक्टर प्रदीप के घर में 45 मिनट तक तांडव मचाया। दरअसल, अपराधी मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर के भीतर प्रवेश कर गए। उसके बाद उनके पुत्र डॉक्टर सौरभ कुमार पती को पिस्टल के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट शुरू कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने डॉक्टर सौरव का मोबाइल छीना ही था कि उनकी इंजीनियर बेटी की नींद खुल गई। वह कुछ समझ पाती तब तक अपराधियों ने उसे भी पकड़ लिया और उसके कान की बाली लूट ली। घर में उठापटक की आवाज सुनकर डॉक्टर प्रदीप की भी नींद भी खुल गई। जैसे ही वे मौके पर पहुंचे अपराधियों ने उन्हें भी पिस्टल का भय दिखाकर शांत कराने की कोशिश की लेकर डॉक्टर अपराधियों से ही उलझ गए। शोर- शराबा होता देख अपराधी हथियार का भय दिखाते हुए मौके से भाग निकले। इस घटना में डॉक्टर प्रदीप कुमार को कुछ चोटें आई है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर काफी नाराजगी देखी जा रही है।
बंद घर का ताला तोड़ चोरी
सरायकेला थाना अंतर्गत हेंसाउड़ी निवासी अवनीकांत होता के बंद घर में भी अपराधियों ने करीब आधा दर्जन अलमारियों के ताले तोड़कर उसमें रखे सामानों पर हाथ साफ़ कर दिया। वैसे इनके घर से कुल कितने के सामानों की चोरी हुई है इसका खुलासा गृहस्वामी के लौटने के बाद ही होगा। बताया जा रहा है कि अवनीकान्त होता अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में इलाज कराने के लिए गए हुए हैं। उनका बेटा दिल्ली के पीएमओ में कार्यरत है। मामले की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुटी हुई है। घटना की जानकारी अवनीकांत होता को दे दी गई है।