सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा में निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन ग्रिड काम करा रहे विद्युत विभाग के अधिकारियों और एजेंसी के कर्मचारियों पर हथियारों से लैस ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस हमले में चांडिल प्रमंडल के वरीय प्रबंधक सुदीप सिंघा, मेधज एजेंसी के कर्मचारी सौरभ कुमार, फ्लोमोर लिमिटेड के कर्मचारी रत्नेश वल्लभ, कुश कुमार सहित कई कर्मी घायल हुए हैं. साथ ही इस दौरान सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. इस संबंध में कांड्रा थाना में नेतृत्वकर्ता करता सागराम मार्डी एवं अन्य पर मारपीट करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान करने और 50 लाख रुपए रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने ग्राम सभा कर बिजली विभाग द्वारा लगाए गए आरोप को फर्जी बताते हुए ग्रामीणों की ओर से मामला दर्ज करने की बात कही है. ग्रामीणों ने बताया कि दर्ज मामले में वैसे लोगों का नाम दर्ज कराया गया जो वहां मौजूद ही नहीं थे. पूरी सुरक्षा के बीच कार्य कराया जा रहा था, अगर मारपीट हुई तो भारी संख्या में मौजूद पुलिस क्या कर रही थी. ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को दबाने के लिए विभाग द्वारा फर्जी मामला ग्रामीणों पर दर्ज कराया गया. ताकि हम लोग अपने संवैधानिक हक का विरोध नहीं कर पाए.