जमशेदपुर : कदमा फायरिंग मामले का खुलासा कदमा पुलिस टीम ने बुधवार को कर दिया है। कदमा डीएसपी ने प्रेसवार्ता करके बताया बताया कि पिस्टल गिरी राव के पास से बरामद किया गया है। साथ में घटना के दिन खाने-पीना का काम पुरूषोत्तम भी साथ में कर रहा था। उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पिस्टल को देखने और झीना झपटी करने के दौरान गलती से गोली चल गयी थी। इसके अलावा पुलिस ने सात सामानों को भी बरामद किया है।
गिरी राव पर शहर के छह थाने में है मामला दर्ज
कदमा मेरिन ड्राईव प्रतिमानगर के रहने वाले गिरी राव के खिलाफ शहर के साकची, कदमा, परसूडीह, टेल्को, और कदमा थाने में कुल छह ममला दर्ज है। इसमें कदमा में दो आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है। पुरूषोत्तम कुमार सिंह कदमा फार्म एरिया रोड नंबर 8 का रहने वाला है।
ये हुआ बरामद
कदमा पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, गिरी राव और पुरूषोत्तम के पास से मोबाइल फोन, फायर किया हुआ खोखा, फायर किया हुआ गोली के आगे का हिस्सा आदि पुलिस ने बरामद किया है।
टीम में ये थे शामिल
टीम में मुख्य रूप से डीएसपी अरविंद कुमार, कदमा थानेदार रंजीत कुमार, एसआई हर्षवर्धन कुमार सिंह, नितेश कुमार ठाकुर, चंद्रशेखर रजक, मनोज कुमार, बसंती टुडू, मुकेश प्रसाद टुडू, विकास कुमार, अनिल कुमार आदि शामिल थे।