जमशेदपुर ।
टाटानगर रेलवे स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब दुरंतो एक्सप्रेस से छेड़खानी के आरोपी युवकों की पीड़ित युवती के परिजनों धर-दबोचा और उनकी जमकर पिटाई कर दी. आरोपी युवक सेना के जवान बताए जा रहे हैं. रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह है मामला
जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर की रहनेवाली एक युवती पुणे से पढ़ाई कर दुरंतो एक्सप्रेस केबी-8 कोच से जमशेदपुर लौट रही थी. उस कोच में करीब 8 की संख्या में युवक भी थे, जो खुद को सेना का जवान बता रहे थे. आरोप है कि उन्होंने युवती से ट्रेन में ही छेड़खानी करनी शुरू कर दी. इससे त्रस्त युवती ने किसी तरह खुद को बचाया. साथ ही पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. यह सुनकर युवती के परिजन टाटानगर के एसपी के पास पहुंचे और सारी घटना की बताई. उसके बाद टाटानगर स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी दोनों सक्रिय हो गए. दुरंतो एक्सप्रेस के टाटानगर पहुंचते ही पीड़िता के परिजन आरपीएफ और जीआरपी के साथ स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-4 पर पहुंचे और छेड़खानी कर रहे युवकों की पहचान करते हुए 3 युवकों को धर दबोचा और उनकी जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. हालांकि, आरपीएफ और जीआरपी ने तीनों युवकों को युवती के परिजनों के चुंगल से छुड़ाक हिरासत में ले लिया. उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई.
मामले की जांच जारी
इधर, हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान सेना के जवान के रूप में ही की गई है. हालांकि, इस मामले में जीआरपी के अधिकारी ज्यादा कुछ बताने से इंकार रहे हैं. उनका यही कहना है कि चलती ट्रेन में युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है.