चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत राज्य सरकार से प्राप्त आदेश के आलोक में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार 18 प्रखंडों में कुल 386 क्वॉरेंटाइन सेंटर का निर्माण प्रवासी श्रमिकों के आवासन हेतु किया गया है। तैयार किए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में कुल 2,986 बेड्स की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिले में प्रवासी श्रमिकों के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार के निर्देशानुसार 1576 बेड्स। जांच के दौरान संक्रमित पाए जाने वाले एवं 1410 बेड्स संक्रमण रहित प्रवासी श्रमिकों के लिए चिन्हित किया गया वर्तमान समय में आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत रोबकेरा स्थित केंद्र में 16 प्रवासी श्रमिक एवं झींकपानी प्रखंड अंतर्गत चोया स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में 12 प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं। समस्त क्वॉरेंटाइन सेंटर के संचालन हेतु जिला स्तर से नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करते हुए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।