पूर्वी सिंहभूम : हल्दीपोखर टीओपी के समीप ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत द्वारा दूर दराज से यात्रा करने वाले तथा राहगीरों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई. जिसका उद्घाटन कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने फीता काटकर की.
थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत द्वारा यह काफी अच्छा कदम उठाया गया है. जिससे यात्रा करने वाले लोगों एवं राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो पाएगा. गर्मी में पानी पिलाना पुण्य का काम माना जाता है.
पूर्व मुखिया ने क्या कहा
पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला ने कहा कि ऑल इंडिया प्यामे इंसानियत समय-समय पर गरीब जरूरतमंद और प्यासे को पानी पिलाने का काम करता रहा है. यह बेहद सराहनीय कदम है. हम सबको समाज सेवा में कुछ ना कुछ करना चाहिए. मौके पर पूर्व मुखिया सैयद जबीउल्ला, दुलाल मुखर्जी, असगर अली, ओम गुप्ता आदि मौजूद थे.