पूर्वी सिंहभूम : हेसड़ा चौक पर वैशाख महीने की तपती गर्मी और चल रही लू वाली हवा को देखते हुए जामुन पेड़ के नीचे मिट्टी की हांडी में शीतल पेयजल और गुड़ चना की व्यवस्था की गई है. ताकि इस तेज धूप में आने-जाने वाले यात्रियों और राहगीरों को पीने के लिए पेयजल व खाने के लिए चना-गुड़ मिल सके.
गांव के प्रधान, राम रंजन प्रधान ने कहा कि वैशाख महीना है. काफी गर्मी है. हेसड़ा चौक बस स्टैंड पर यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. काफी गर्मी होने के कारण यात्रियों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ती है. बगल में हरि मंदिर के सामने एक चापानल है. खराब पड़ा हुआ है. ऐसे में हेसड़ा के ग्रामीणों ने चौक यात्रियों के लिए पेयजल व गुड़-चना की व्यवस्था की है.
ये थे मौजूद
मौके पर रामरंजन प्रधान, बिरेंची सीट, नरेश बेरा, बापी बेरा, श्यामल पानी, उमाकांत सेट, समीर पानी आदि उपस्थित थे.