जमशेदपुर : शहर की पुलिस टीम ने हत्या, आर्म्स एक्ट और रंगदारी जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरारी काट रहा पुरन चौधरी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है. उसे पुलिस शहर लेकर पहुंच चुकी है. इसके पहले भी पुरन की गिरफ्तारी और उसकी हत्या होने जैसी बातें भी सामने आई थी. तब उसने खुद इस तरह की कहानी बनाई थी. पुरन की गिरफ्तारी जिला पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
पुरन चौधरी और उसके साथियों ने 8 जून 2022 की शाम 4 बजे सिदगोड़ा शिवसिंह बगान विवासी मनप्रीत पाल सिंह को घर में घुसकर गोली मारी थी. घटना के बाद पुलिस ने राहुल सिंह, अक्षय सिंह, राहुल गुप्ता, गौरव गुप्ता और नवीन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. घटना के बाद से ही पुरन फरार चल रहा था. अपनी फेसबुक पर हथियार के साथ अपनी तस्वीर डालकर सुर्खियों में आ गया था.
गोलमुरी टाटा लाइन का रहने वाला है पुरन
पुरन चौधरी का अपना घर गोलमुरी टाटा लाइन में है. मनप्रीत की हत्या करने के बाद वह सुर्खियों में आ गया था. उसके खिलाफ बंगाल के आसनसोल में पुलिस पर फायरिंग करने और पुलिस हिरासत से फरार होने का मामला दर्ज है. पुरन को पुलिस सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज सकती है.