जमशेदपुर : शहर के सीतारामडेरा से अपने ही पड़ोसी से 4 लाख रुपये उधार लेकर चुकाने के बजाए फरार होनेवाले आरोपी को पुलिस टीम ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी तक मोबाइल लोकेशन के माध्यम से पहुंची थी. इसके बाद पुलिस ने कैंप कर आरोपी को रांची के कुम्हारटोली से गिरफ्तार कर लिया.
घटना ढाई साल पुरानी है. सीतारामडेरा के ही न्यू बाराद्वारी के रहनेवाले विभा घोष के बेटे से आरोपी रंजीत कुमार प्रसाद की जान-पहचान थी. इस बीच उसने इमरजेंशी में 4 लाख रुपये की मांग की थी. रुपये को उसने जल्द ही लौटा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसने समय पर रुपये नहीं दिये.
थाने तक पहुंचा था मामला
रुपये नहीं मिल पाने पर अंततः 21 जनवरी 2021 को मामला सीतारामडेरा थाने तक पहुंचा था. इस दौरान पुलिस ने आरोपी रंजीत के खिलाफ धोखाधड़ी करने का एक मामला दर्ज किया था. इसके पहले मामला कोर्ट तक पहुंचा था. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
कोर्ट के आदेश पर हुई है गिरफ्तारी
आरोपी के खिलाफ कोर्ट की ओर से गिरफ्तार का वारंट निकला हुआ था. मामले में अन्य दो लोगों को भी आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने आरोपी रंजीत को रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के कुम्हारटोली से सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया. इसके बाद मंगलवार को उसे जमशेदपुर लाया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया.