जमशेदपुर : आत्महत्या के लिये उकसाने के मामले में टाटानगर रेल पुलिस ने सारे सबूत इकट्ठा करने के बाद कदमा उलियान के सिंडिकेट कॉलोनी के रहनेवाले गौतम मल्लिक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अभी सोनारी का रहनेवाला सोनु कुमार फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिये रेल पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना के संबंध में कदमा उलियान के रहनेवाले आराध्या राय की पत्नी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था.
इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील का लोको पायलट पत्नी को कर रहा प्रताड़ित
छह साल पहले की है घटना
घटना वर्ष 2018 की है. तब आराध्या राय जुस्को कंपनी में एकाउंटेंट के रूप में कार्यरत थे. एक आरोपी गौतम मल्लिक ठेकेदारी का काम करता था. दूसरा आरोपी सोनु कुमार कंपनी में गमला सप्लाइ करने का काम करता था.
एक लाख रुपये लिया था लोन
घटना के बारे में आराध्या राय की पत्नी का कहना है कि आरोपी गौतम से एक लाख रुपये का लोन पति ने लिया था. लोन लेने के बाद पति सूद समेत पूरा चुकता भी कर चुके थे. इसके बाद भी आरोपी और रुपये की मांग कर रहे थे. रुपये नहीं देने पर बच्चों का अपहरण करने और जान से मार देने की धमकी देते थे. उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित जाता था. वे पूरी कहानी घर पर आकर बताते थे.
सुसाइडल नोट लिखकर आराध्या ने किया था आत्महत्या
आराध्या राय ने वर्ष 2018 में ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या करने के पहले सुसाइडल नोट लिखा था. नोट से ही स्पष्ट था कि उसने आत्महत्या क्यों की है. टाटानगर स्टेशन के निकट ही घटना घटी थी. रेल पुलिस ने शव बरामद करने के साथ-साथ सुसाइडल नोट भी बरामद किया था. अब जांच के बाद पूरा मामला ही खुल गया है.
एफएसएल जांच के बाद सामने आया मामला
पूरे मामले की एफएसएल जांच हुई थी. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही रेल पुलिस मामले में सतर्क हुई है और इस तरह की कार्रवाई की है. रेल एडीजी अनिल पालटा के आदेश पर ही आरोपी गौतम मल्लिक की गिरफ्तारी हुई है. दूसरे आरोपी की भी तलाश रेल पुलिस कर रही है.
गौतम ने रात में बनाया था बीमारी का बहाना
आरोपी के घर पर जब रेल पुलिस सोमवार की देर रात छापेमारी करने के लिये पहुंची थी. तब उसने बीमारी का बहाना बनाया था, लेकिन रेल पुलिस ने मंगलवार की सुबह उसे घर से ही दबोच लिया गया. इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करवायी है. रेल पुलिस यह जानना चाह रही है कि गौतम सही में बीमार है या रेल पुलिस को गुमराह करने का काम कर रहा है. पुलिस कस्टडी में ही गौतम का इलाज चल रहा है.