जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र में पत्रकार बनकर पुलिस वाले को चमकाने के मामले में पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के क्रम में पुलिस को पता चला कि आरोपी जवाहर नगर रोड नंबर 15 नेचर पार्क के पास का रहने वाला सागर प्रसाद है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार की देर रात आशंका होने पर उसे डिमना रोड से पकड़ा था। डिमना चौक पर वह अपनी कार को टर्न कर रहा था। तभी पुलिस की नजर कार पर लिखी प्रेस पर पड़ गई थी। इसके बाद पुलिस ने चालक से पूछताछ की। इस दौरान उसने साफ कहा कि वह पत्रकार है और पुलिस को चमकाने लगा था।
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि वह आरोपी क्या करता है और उसने कब से अपनी पर प्रेस लिखवाई है। फिलहाल उलीडीह पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज करके आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जमशेदपुर शहर की पहली घटना
जमशेदपुर शहर में इस तरह की पहली घटना हुई है जिसमें एक जालसाज अपनी कार पर प्रेस लिखाकर हथियार के साथ रहा था। इसके पहले तक प्रेस लिखवा कर घूमने की बात सामने आई थी लेकिन हथियार के साथ गिरफ्तारी की पहली घटना है।