Jamshedpur : फिल्मों में काम करने के सपने देखने वाले युवक युवतियों के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां कोल्हान की इकलौती लिमिटेड फिल्म निर्माण कंपनी तिरियो मीडिया प्रा. लि. और जेजे प्रोडेक्सन ने एक साथ तीन हिंदी फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए फिल्म निर्माण कंपनी ने 11 अप्रैल को शहर के सोनारी स्थित टीसीसी में ऑडिशन करवाने जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग में प्रतिभावान कलाकारो का चयन किया जाएगा। उसके बाद उन्हें फिल्मों में काम दिया जायेगा। ऑडिशन में मुख्य जज के रूप में मुंबई से हिंदी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुदीप पांडे उपस्थित होंगे।
11 अप्रैल को होगा ऑडिशन
सोनारी में एक प्रेस वार्ता में तिरियो मीडिया के चेयरमैन सूर्या सिंह हेंब्रम ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी प्रोडक्शन और जेजे प्रोडक्शन एक साथ मिलकर तीन हिंदी फिल्म बनाने जा रही है। जिसकी शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू हो जायेगी। उन्होने कहा कि अधिकांश कलाकार झारखंड से ही चुने जाएंगे। इस अवसर पर रतन टाटा और शहीद विपिन रावत के गीत गाकर मशहूर हुए झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद शहर में तेजी से फिल्म निर्माण और वीडियो एलबम बनाए जा रहे है।यह कलाकारो के लिए बहुत अच्छा है।ऑडिशन के माध्यम से प्रतिभावान कलाकारो को निशुल्क रूप से उन्हे उचित मंच मिलेगा। उन्होंने बताया कि ऑडिशन के लिए युवक युवतियों के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं किया जायेगा। ऑडिशन 11 अप्रैल को सोनारी के टीसीसी( ट्राइबल कल्चर सेंटर) में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलाया जायेगा। इस अवसर पर दोनो ही फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिसमें मनोज पांडेय, आलोक राज सिंह, दीपक लकड़ा, सौरव सोरेन, पोरान हांसदा आदि उपस्थित थे।