रांची : झारखंड कलाकार मंच की ओर से आगामी 3 सितंबर की शाम छह बजे से रांची के श्यामली कॉलोनी स्थित इस्पात कम्युनिटी हॉल में ‘एक शाम अमर गायकों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में झारखंड के रांची और जमशेदपुर अलावा कोलकाता, उड़ीसा एवं राज्य के अन्य शहरों के कलाकार भाग लेंगे. जो बॉलीवुड के अमर शहीद गायक स्वर्गीय मो. रफी, लता मंगेश्कर, महान गायक मुकेश, किशोर कुमार, मन्ना डे, एसपी बाला सुब्रह्मण्यम और केके जैसे अमर गायकों को उनके गीतों के जरिए श्रद्धांजलि देंगे.
ये बिखरेंगे गीत-संगीत का जलवा
इस कार्यक्रम में टीवी पर प्रसारित गीत-संगीत से सजे कार्यक्रम स्टार जलसा में सुपर सिंगर का अवार्ड जीत चुकी रांची की अंकिता बसु के अलावा कोलकाता और ओड़िशा में अपने गायकी का लोहा मनवा चुके जाने-माने गायक बापी अधिकारी के साथ रांची के जाने-माने गायक दीपक श्रेष्ठ और धनबाद के इंदु सोनी के साथ झारखंड कलाकार मंच के अध्यक्ष सह जाने-माने गायक संजीव बनर्जी उर्फ टुबई दा, महासचिव राजा बरुआ, हरफनमौला गायक हीरॉक सेन, जाने-माने संगीतज्ञ रमेश दास, मंच के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह, विनय कुमार मिश्रा, अरविंद, सह सचिव आबिद अंसारी, राणा बनर्जी समेत कई जाने-माने कलाकार शिरकत करेंगे. उनका साथ जानी-मानी गायिका पूजा तिवारी, स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध जमशेदपुर की गायिका प्रेमा डे, त्रिपर्णा बनर्जी, संगीता दूबे और सुनैना सहित अन्य गायिकाएं देगी. मंच का संचालन झारखंड कलाकार मंच के विनित श्रीवास्तव करेंगे. मोके पर झारखंड कलाकार मंच के मुख्य संरक्षक मिथलेश कुमार, जेनरल कमीश्नर, जीएसटी, रांची, संरक्षक निरंजन, उदयन बोस समेत कई जाने-माने लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे.