ईचागढ़ : पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भाजपा में शामिल होने के कयासों के बीच ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. उनके समर्थक पूरे विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह बैठक कर संगठन को और मजबूत बनाने की दिशा में तेजी से जुट गए हैं. इस बीच पूर्व विधायक अरविंद सिंह के भतीजे अंकुर सिंह लगातार क्षेत्र की जनता के बीच रहकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का मनोबल बढ़ा रहे हैं.
